भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) भौरा १,२ ब्राच के संयुक्त तत्वधान में नुक्कड़ सभा कामरेड दुकालू दास की अध्यक्षता में संपन्न किया गया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) झरिया लोकल कमेटी के वरिष्ठ कामरेड दिलीप चक्रवर्ती ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल है। महंगाई ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार तथा पब्लिक सेक्टर को बेचने, रेल को निजी करण। जनता के ज्वलंत मुद्दे से भटकाने के लिए हर तरह का आडंबर देश में फैलाई जा रही है।
झरिया लोकल कमेटी के सचिव शिवबालक पासवान ने कहा कि झारखंड में 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया तथा 30 प्रतिशत बिजली दर बढ़ाने की बात हो रही है ।

वही जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आम लोग परेशान है ।उन्हें अविलंब बनाया जाए और झरिया क्षेत्र में रैयत लोगों का रसीद काटने की कोशिश नहीं की जा रही है। वहीं झरिया कोल फील्ड के विस्थापन को एक नया मोड देने की केंद्र सरकार तथा बीसीसीएल प्रबंधन की साजिश है की मास्टर प्लान जो बनाया गया था उसका समय सीमा समाप्त हो गया है यदि नया मास्टर प्लान या योजना बनाने की कोशिश है तो आम लोगों की भागीदारी उसमें सुनिश्चित करना होगा ।

झरिया कोल फील्ड में लगभग बीसीसीएल के अविज्ञानिक उत्पादन के कारण लाखों लाख लोग विस्थापन के डंक से जूझना होगा इसीलिए झरिया झरिया विधानसभा में आम जनता की मुख्य समस्या पानी और बिजली, रोड ,रोजगार महत्वपूर्ण है झरिया शहर का कारोबार काफी प्रभावित ,ऑनलाइन कारोबार से हो रहे हैं।भौरा क्षेत्र में रैयतों का जमीन लेकर कोलया उत्पादन कर लिया लेकिन 100 से अधिक ग्रामीणों का नौकरी और मुवावजा लंबित है।
इन तमाम जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर दिनांक 12 जनवरी 2022 को झरिया रेलवे स्टेशन से रैली निकाली जाएगी जो अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मांग दिया जाएगा।

आगे पासवान ने कहा जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने एक व्यक्ति से थूक कटवाने की ,जो निंदनीय काम किया गया है उसका मैं भ्रत्सना करता हूं मांग करता हूं ऐसे लोगों को कड़ाई से कानूनी के दायरे लाएं। भारतीय जनता पार्टी के लोग दूषित करने का और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का खेल खेलते हैं। समाज को सतर्क रहना होगा। नुक्कड़ सभा मैं जन किशोर ठाकुर बैजनाथ कुमार जंग बहादुर जसवार,संतोष बाउरी, गौर बाउरी, तथा अन्य शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *