युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई झरिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भगवानदास बैठक के माध्यम से अभिजीत राज को बधाई दी

धनबाद झरिया / (असलम अंसारी) युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई झरिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भगवानदास बैठक के माध्यम से अभिजीत राज को बधाई दी । आज दिनांक 8 जनवरी 2022 को स्थित मोहन बाजार पाथर्डी झरियामें प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री भगवानदास के आवासीय कार्यालय में एक बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास ने कहा कि युवा संगठन को मजबूती के लिए धनबाद जिला के जाने-माने एवं संघर्षशील युवा वर्ग से आने वाले और इसके सच्चे सिपाही को भारी मतों से विजय प्राप्त करना यह साबित करता है कि झारखंड प्रदेश में संगठन को मजबूती होगा। श्री दास ने कहा कि हमारे जितने भी कार्य करता है सभी ने बैठक में उपस्थित होकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अभिजीत राज को बधाई देते हुए आशा एवं विश्वास करते हैं कि संगठन मजबूत होगा साथ ही साथ जिला कांग्रेस के युवा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष को भी बधाई देता हूं। इस अवसर पर बधाई देने वाले में हीरालाल नोनिया हीरालाल देहरा जेपी पासवान मिथलेश पासवान हरिओम कुमार मोहम्मद जफर रिजवान अंसारी मुरली राम अजय भुइया काली भैया अजय गोराई राजकुमार यादव मोहम्मद अमजद कमलजीत कौर राजमणि देवी गुलशन निशा अनिल मेहरा इत्यादि लोग बैठक में भाग लेकर सभी ने बधाई दिए

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *