धनबाद : जिले के जोड़ापोखर थाना के सामने के माँ काली केशरी किराना दुकान, एवम चाय विक्रेता रंजीत की दुकान में चोरों ने गुरुवार की रात एक लाख रुपए मूल्य की समाग्री की चोरी कर ली है। दुकानदारों ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
किराना दुकान के मालिक संतोष केशरी ने बताया की गुरुवार की रात 8 बजे दुकान बंद कर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह दुकान आ कर देखा की दुकान का एलबेस्टर तोड़ कर सभी समान चोरी हो गई है। दुकान में रखे हुए दो हजार नगद सहित सरसों के तेल का तीन काटून, रिफाइन का 5 काटून, साबुन का 8 पेटी, सहित अन्य समाग्री शामिल हैं।
चोरो ने 50 मीटर की दूरी पर स्थित रंजीत चाय दुकान का गुमटी को काट कर उसमें रखें 1 हजार रुपए नगद सहित बिस्कुट के 9 शीशी, 6 पॉकिट सिगरेट सहित अन्य सामग्री शामिल हैं। मजेदार बात है की संतोष के किराना दुकान में पुलिस वाले भी समान खरीदने आते है। रंजीत के चाय दुकान में पुलिस वाले चाय पीते हैं, जरूरत पर पुलिस वाले खाना बनवाकर कर खाते हैं, यहा पर पुलिस वालो की बैठकी सुबह से शाम तक होती है। फिर भी चोरी हो गई है। संतोष एवम रंजीत ने मामला थाना में मामला दर्ज कराया है।