जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जमुई आने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया है। उनके निर्धारित कार्यक्रम के स्थगन के बाद बहुउद्देश्यीय ” समाज सुधार अभियान ” भी टल गया है। सीएम के कार्यक्रम के स्थगन का समाचार पाकर आमजन उदास हो गए हैं।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश के कार्यक्रम के स्थगन की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम और इससे बचाव के लिए उनका जमुई आगमन तत्काल स्थगित हो गया है। इसी के साथ सीएम के बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम समाज सुधार अभियान भी टल गया है।
उन्होंने तय कार्यक्रम की तिथि बाद में घोषित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अभी कोरोना को नियंत्रित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री सिंह ने इस दिशा में ठोस पहल किए जाने की बात – बताते हुए कहा कि घर में रहें , सुरक्षित रहें। डीएम श्री सिंह ने महामारी से सम्बंधित गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।
उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तय कार्यक्रम के स्थगित हो जाने का संवाद पाकर जिलावासियों के चेहरे पर उदासी छा गई है। अब यहां के नागरिकों को सीएम के आगमन का इंतजार करना पड़ेगा।