जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) नामी – गिरामी समाजसेवी भुवनेश्वर यादव उर्फ ” मुखिया जी ” की अध्यक्षता में बरहट प्रखंड अंतर्गत नासरीचक गांव स्थित मैदान पर नव निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह और सभी आगन्तुकों के लिए वनभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हुआ।
जिला परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष दुलारी देवी के पति एवं प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के निदान के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का हर स्तर पर सम्मान किए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों का विधि के अंतर्गत अनुपालन किया जाना हमारी प्राथमिकता होगी। श्री यादव ने उपस्थित जनों को नव वर्ष की शुभकामना दी।
समाजसेवी भुवनेश्वर यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नव निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को जमुई जिलावासी आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। उन्होंने उन्हें गांवों का तेजी से विकास करने का संदेश देते हुए कहा कि देश की आत्मा गांव में बसती है , अतः इसका विकास करके ही हम राष्ट्र को विकसित देश बना सकते हैं। श्री यादव ने तमाम प्रतिनिधियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जिलावासियों को नए साल की शुभकामना दी।
जिला पार्षद धर्मदेव यादव , सुनील व्यास , मुखिया प्रदीप यादव , समाजसेवी शैलेंद्र बाबू , श्रीमती विजय लक्ष्मी आदि ने भी समारोह को संबोधित किया और नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बड़ी संख्या में उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र , पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अनोज कुमार , डॉ. सनोज राज , प्रकाश यादव , हीरा यादव , रामदेव यादव , पिंटू यादव आदि ने आगत अतिथियों को सम्मानित किया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में वनभोज का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में शामिल स्वजनों ने वनभोज में स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया और आयोजकों को साधुवाद दिया।