बिहार के जमुई में अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाली एक घटना सामने आई है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

जमुई: जहां, एक और दुनिया चांद पर घर बनाने की तैयारी में है और अंतरिक्ष में लोग यात्रा कर रहे हैं. वहीं, आज भी कई ऐसे लोग हैं जो तांत्रिक की बातों में आकर झाड़-फूंक करा जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है.

ये भी पढ़ें- ‘कोरोना में सब टनाटन है, यहां कुछो नहीं है..’ वैशाली में बिना मास्क के घूम रहे लोगों की अजीबो-गरीब दलीलबिहार के जमुई सदर अस्पताल में भर्ती मरीज का परिजनों द्वारा मोबाइल पर तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने का मामला सामने आया है. बुधवार को सदर अस्पताल में खैरा प्रखंड के नीम नवादा गांव निवासी केशो चौधरी का पुत्र राजेंद्र चौधरी की तबीयत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था.मरीज को परिजनों ने तांत्रिक से करवाया झाड़-फूंकअस्पताल में परिजन, चिकित्सकों पर भरोसा ना करते हुए तांत्रिक पर भरोसा जताया. मोबाइल पर ही मरीज को ठीक करने की बात कही. हालांकि जब इस संबंध में मरीज के पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक बड़े तांत्रिक जो की दरगाह पर रहते हैं. उनके द्वारा मोबाइल पर झाड़ फूंक कर दिया गया है. अब इसकी तबियत ठीक हो जाएगी.हालांकि वहां मौजूद महिला स्वास्थ्यकर्मी ने इसको लेकर मरीज के परिजनों को डांट-फटकार भी लगाई. तांत्रिक के चक्कर में ना पड़ने की हिदायत देते हुए उन्हें सही तरीके से इलाज कराने की बात कही.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *