धनबाद। झरिया (असलम अंसारी) टुंडी विधानसभा अंतर्गत बाघमारा प्रखंड के धारजोरी, फातामहुल एवं बांसमुड़ी में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा स्वीकृत कई महत्वपूर्ण पथो का शिलान्यास माननीय पूर्व मंत्री सह विधायक (सचेतक सत्तारूढ़ दल) मथुरा प्रसाद महतो जी ने विधिवत नारियल फोड़कर किए ।
मौके पर जिला सचिव पवन कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि श्री राम प्रसाद महतो ,गिरधारी महतो, भगत राम महतो, गंगा महतो,हरि सिंह, सर्वेश्वर महतो ,हरिप्रसाद महतो, रोशन महतो, बसंत कुमार महतो, सुनंदन महतो, राणा दत्ता, अशोक निषाद, मनोज निषाद, धीरन महतो आदि कई सम्मानित कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
Categories: