कांड्रा / थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा कोरोनासंक्रमण के मद्देनजर बुधवार को कांड्रा बाजार एवं स्टेशन चौक में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके पश्चात थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया । राजन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में सरकारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को कांड्रा बाजार एवं स्टेशन चौक में कई जगहों में जा कर कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी देने के बाद इस महामारी से कैसे बचा जा सकता है। इसके बारे में विस्तृत रूप से लोगों को बताया गया । वहीं बड़ी संख्या में महिला पुरुष तथा बच्चों के बीच मास्क का वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र लोगों की क्रियाकलाप तथा सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन के बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि पहले के अपेक्षा अब लोगों में काफी जागृति आई है।मौके पे मुख्यरूप से कांड्रा थाना से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,आरक्षी जितेंद्र चौहान मुख्य रूप से मौजूद थे