धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को एग्जामिनेशन बोर्ड और एडमिशन सेल की बैठक हुई। एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक प्रभारी कुलपति व उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त कमल जॉन लकड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लिए निर्णय के अनुसार 15 जनवरी तक होने वाली सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण सरकार के आदेश के बाद यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी छह जनवरी से शुरू हो रहे पीजी सेमेस्टर दो (सत्र 2020-22) और यूजी सेमेस्टर दो (सत्र 2020-23) के साथ नौ जनवरी को प्रस्तावित पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा को 15 जनवरी तक स्थगित रखा जाएगा।15 जनवरी के बाद राज्य सरकार के कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दोबारा बैठक कर परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ देवजानी विश्वास, प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल के सभी सभी संकायों के लोग उपस्थित थे।