ग्रामिण एपी से लगाई सूरक्षा की गुहार
धनबाद / निरसा क्षेत्र के धनबाद बस्ती के रहने वाले दिलीप कुमार रवानी पिता कालू रवानी को ट्रैक्टर सहित अपहरण कर गोविंदपुर ले जाकर मारपीट कर सड़क में छोड़कर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है । वही दिलीप कुमार रवानी से बातचीत के दौरान बताया कि 4 जनवरी को प्रत्येक दिन की तरह में अपने ट्रैक्टर से देवीआना मे मिट्टी गिरा रहा था । इसी दौरान अचानक 10 .12 लोग कपड़े से मुंह ढक कर हथियार के साथ मुझे घेर लिया । और मुझे घसीटते हुए गाड़ी से खींच कर बोलोरो मे बिठाकर मुझे गोविंदपुर की ओर लेकर जाने लगे । गाड़ी में मैंने देखा कि रोशन सिंह एवं चंदन गोस्वामी अपने मुंह से कपड़ा हटाकर मेरे साथ मारपीट करने लगा । और बोला कि मैं तुम्हारा गाड़ी लेकर जा रहा हूं ,अगर यह बात तुमने किसी को बताए तो तुम्हारे साथ तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा । मैंने डर से कुछ भी नहीं बोला । उसके उपरांत मारपीट कर उन लोगों ने मुझे गोविंदपुर के बीच रास्ते में ही मुझे छोड़कर चले गए । मेरा ट्रैक्टर भी वे लोग लेकर चले गए ।
किसी तरह मैं वहां से अपने घर आया । और अपने परिजनों को इसकी सूचना दी । उसके उपरांत मैंने निरसा थाना को लिखित में सूचना दिया । परंतु अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई । आरोपी खुलेआम घूम रहा है । अतः मैं 5 जनवरी को ग्रामीण एसपी को लिखित में आवेदन देकर अपने और पूरे परिवार की जान की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है ।