झीझीपहाड़ी पंचायत बीसीसीएल क्षेत्र होने के कारण समस्याओं से ग्रसित जनता : – सत्यभामा देवी

झीझीपहाड़ी के मुखिया प्रत्याशी सत्यभामा देवी ने बताया कि बीसीसीएल क्षेत्र होने के कारण विकास नहीं हो पाया । आज धनबाद का अधिकांश क्षेत्र बीसीसीएल द्वारा अधिकृत किया गया है । जिसके कारण वहां के ग्रामीण का जमीन बर्बाद हो गया । यही नहीं क्षेत्र में बीसीसीएल ने टापू बना दिया , जो कभी भी दुर्घटना का संदेश दे रही है । बीसीसीएल की मनमानी देखने वाला कोई नहीं है । देखने के लिए डीजीएमएस तो है , लेकिन हमें लगता है वह विधि पूर्वक कोयला खनन का कार्य नहीं करवा पा रहे हैं । जिसके कारण टापू बनता जा रहा है । बीसीसीएल अपना कार्य नियमानुसार नहीं करने के कारण ना तो यहां के लोगों को नौकरी मिला और ना ही कोई सुख सुविधा । हमें लगता है धनबाद का यह क्षेत्र नरक क्षेत्र बन गया है । क्योंकि बीसीसीएल द्वारा उत्खनन कार्य भारी अनियमितता के कारण , लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जैसे क्षेत्र में चल रहे हैं आउटसोर्सिंग नियमानुसार नहीं चलने के कारण ग्रामीणों को जमीन में एक एम एम धूल का प्रतिदिन देखने को मिलता है । और यहां के लोगों रोग से भी ग्रसित हो रहे हैं । इसे देखने वाला ना तो प्रशासन है और ना अधिकारी बीसीसीएल के जमीन अधिग्रहण करने से ना तो रोड बन पा रही है । न हीं नीचे खदान चलने के कारण चापाकल या कुआं म
मे पानी नहीं निकलता है । जिसके कारण पानी की काफी दिक्कतें हैं । पानी के अभाव के कारण ना तो खेती हो पा रही है ना और कुछ और इस प्रकार आम जनता को सुख सुविधा से वंचित रह रहे है ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *