नए एसपी ने संभाला पदभार,कहा : सबसे संवाद कर तय करेंगे चैलेंज

जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) जिले के 32 वें पुलिस कप्तान के रूप में शौर्य सुमन ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में पदभार ग्रहण किया। झारखंड की राजधानी रांची के निवासी एवं 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी सुमन ने पदभार ग्रहण कर पत्रकारों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों , जिला प्रशासन , नगर परिषद , सभी विभागों के अधिकारियों , पत्रकारों एवं आम जनता से संवाद कर यह तय करेंगे कि यहां किस तरह की समस्याएं हैं और क्या चैलेंज है। उन्होंने नक्सलियों के साथ अवैध खनन और नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई किए जाने का संकल्प व्यक्त करते हुए। कहा कि पत्रकारों की सूचनाओं से अच्छे परिणाम सामने आ सकेंगे।

सुमन ने शांति – व्यवस्था के साथ अमन – चैन का माहौल कायम रखने के लिए यथोचित प्रयास किए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि अपराधों पर नियंत्रण हेतु जनता का सहयोग वांछित है। 
नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक सुमन ने मौके पर उपस्थित पुलिस परिवार और पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें नए साल की हृदयतल से शुभकामना दी।
एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह , नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *