धनबाद। धनबाद रेलवे का लाखो का केबल जल कर राख हो गया। धनबाद स्टेशन के समीप हिलटॉप कॉलोनी के समीप लाखो का केबल रखा हुआ है। जिसमे अचानक आग लगने से देखते ही देखते लाखो का केबल जल कर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही काला धुंवा का गुब्बार आसमान में दिख रहा था। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी। दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। केबल में लगे आग ने आपने आसपास बड़े पेड़ों को भी जला दिया। हिलटॉप कॉलोनी में रखे केबल में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही है
Categories: