बालोद में आवासीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे अजय चंद्राकर का बड़ा बयान टीएस सिंह देव प्रभारी थे इसलिए कोरिया में हुई क्रॉस वोटिंग

बालोद / जिले के एक निजी आईटीआई केंद्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जहां शुरुआती सत्र में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे जहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कोरिया में हुई क्रॉस वोटिंग को भूपेश बघेल का षड्यंत्र बताया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश के घुटने पीएससी देव को गिराने के लिए वहां पर क्रॉस वोटिंग की है पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र को प्रमुखता से ले उन्होंने कहा की यहां पर बैठक व्यवस्था स्वागत इत्यादि को लेकर चर्चा होती है तो यह जान ले की भाजपा को और जानने की आवश्यकता है उन्होंने कहा की अटल जी कहते थे मुझे सारे पद से हटा दो मुझे कार्यकर्ता पद से नहीं हटा सकता।

प्रभारी टीएससी देव थे इसलिए हुई क्रॉस वोटिंग

नगरी निकाय चुनाव के लिए एक कल विभिन्न जगहों पर मतदान आयोजित किया गया था जिसको लेकर कोरिया में हुई क्रॉस वोटिंग पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि पूरिया चुनाव के प्रभारी टीएस सिंह देव थे इसलिए उन्हें गिराने के लिए वहां पर क्रॉस वोटिंग की गई है भूपेश गुट के लोगों ने यहां पर क्रॉस वोटिंग की।

उत्तर प्रदेश में कितना भेजें पैसा शायद इसलिए किए होंगे फोन

भूपेश बघेल ने लोगों को जानकारी दी थी कि सोनिया गांधी ने उन्हें छत्तीसगढ़ में उम्मीद लोन के हालात जानने के लिए फोन किए थे जिस पर अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने इसलिए फोन नहीं किए थे कि छत्तीसगढ़ में ओमनी ग्राउंड का हाल कैसा है बल्कि उन्होंने इसलिए फोन किए थे क्योंकि उत्तर प्रदेश में पैसा भिजवाए हो कि नहीं और कितना भिजवाए हो शायद असम में कम भिजवाए थे इसलिए हमें वहां हार का सामना करना पड़ा।

हम सत्ता से बाहर होने के लिए लालायित थे

उन्होंने कहा की 2500 रुपए के धान खरीदी के बाद जो अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान होगा और जो पीढ़ी को नुकसान होगा उसका अंदाजा कौन लगाएगा किसान की बात करती है कांग्रेस यहां 5 लाख कनेक्शन से 50 लाख तक ले गई भाजपा आज लाखो आवेदन पेंडिंग हैं भूपेश की तीसरी पीढ़ी आ जायेगी तब किसानों के दिन अच्छे नहीं होंगे।
15 सालों में खाद की कभी कमी नहीं हुई है भूपेश बघेल बताए कब खाद मंगाए कितना मंगाए बता तो दे आखिर बहस क्यों नहीं है बात के लिए दिल्ली जिम्मेदार कैसे वर्ष 2018 – 19 में 11 लाख टन धान 1400 रुपए में बेचा गया किसान के अधिकार पर डकैती की गई है दो मूह वाली ये भूपेश बघेल की सरकार है, 40 प्रतिशत आदिवासी किसानों की मृत्यु हो गई है यहां कर्ज पर कर्ज ले रही है सरकार कर्ज के ब्याज के लिए कर्ज कर्जा माफी के लिए कर्ज।

एटीएम वाली भूपेश सरकार

ढाई ढाई साल का मामला है थोड़ा सा कोताही हुई तो पद जा सकता है दिल्ली को खुश रखो एटीएम की तरह कार्य करो सुना है सोनिया गांधी से फोन के माध्यम से प्रदेश की जानकारी ली मुझे लगता है की जानकारी नहीं ली गई पूछा गया की उत्तरप्रदेश में चुनाव के लिए पैसे भेजवाए के नहीं असम में पैसा कम भेजवाए थे तो इसलिए हार गए।

बालोद का दुर्भाग्य जहां हुई आत्महत्या

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां की सरकार गरीबों की हितैषी सरकार नहीं है चाहती तो प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा कराने के लिए कर्ज ले सकती है परंतु उन्होंने कर्ज नहीं लिया और बालोद के लिए दुर्भाग्य की बात है कि आवास योजना को लेकर पहली बार यहां से आत्महत्या का मामला सामने आया है।

हर आयोजनों में हो भाजपा की सक्रियता

सांसद मोहन मंडावी ने कहा की हम एक परिवार हैं और सभी को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराने यहां पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है यहां हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ हमे आगे बढ़ना है तभी पार्टी एकजुट होकर कार्य करना है उन्होंने कहा की गांव गांव हर आयोजनों में पार्टी के व्यक्तियों की सहभागिता होना चाहिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *