जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) बिहार के जमुई में सोनो थाना क्षेत्र के पैलवाजन गांव में रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. घटना में दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां डॉ. सैयद नौशाद अहमद द्वारा इलाज किया जा रहा है वहीं, एक पक्ष से घायल व्यक्ति की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के पैलवाजन निवासी मो. मजलूम अंसारी तथा दूसरे पक्ष से मो. अजमुल अंसारी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी देते हुए घायल मो. मजलूम अंसारी की पत्नी ने बताया कि उनके पड़ोसी के घर से किसी लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसका इल्जाम उसके बेटे पर लगाते हुए शनिवार को पड़ोसी द्वारा मारपीट की गयी थी.वहीं बेटे के साथ हुई मारपीट को लेकर मो. मजलूम अंसारी रविवार की सुबह समाज के लोगों के साथ बात कर रहा था. तभी मो. मिस्टर, मो. परवेज सहित अन्य मारपीट जिससे दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.