विरोध में वासेपुर के दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद रखी और धरने पर भी बैठे
धनबाद : चर्चित शहर वासेपुर में आज सुबह से ही काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुए अतिक्रमण नहीं होने के लिए आंदोलन और धारणा विरोध जताया वही रेलवे प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार की सुबह ही मजिस्ट्रेट इंस्पेक्टर और भारी संख्या में जवान बुलडोजर लेकर पंहुचे और कार्रवाई में जुट गए. और कई दर्जनों घर मकान और दुकान टूटने से लोग आक्रोशित हुए और स्थानीय लोग जिसका आशियाना टूट रही थी वह लोग विरोध जताया. अतिक्रमण ना हो उसके लिए वासेपुर के दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद रखी और धरने पर भी बैठे वही अतिक्रमण की मुहिम रेलवे आरपीएफ की टीम ने पांडरपाला से वासेपुर के आरा माेड़ तक रेलवे की जमीन की मापी की थी। उस दाैरान 85 अतिक्रमणकारी चिह्नित किए गए थे। और उन सभी को नोटिस भी दिया गया था जो वहां बहुत पहले से दुकान या मकान बनाकर रह रहे थे मौके पर आरपीएफ के सभी जवान मुस्तैद दिखे वहीं स्थानीय नेता की खोखले वादे धरी की धरी रह गए और रेल प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने में लग गए