सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में रहने वाले युवक की संदिग्ध मौत, जांच शुरू

धनबाद/ झरिया। असलम अंसारी / शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के ईस्ट धोबाटांड में एक अपार्टमेंट से देर रात युवक की गिरकर मौत होने की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों ने सुबह में जमीन पर गिरे हुए युवक को देखा। लोगों ने युवक की पहचान भावेश कुमार के तौर पर किया।

युवक सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में 4th फ्लोर पर रहता था। वह अकेले अपने फ्लैट में रहते थे। बताया जा रहा है कि भावेश ओरिएंटल कंपनी में कार्यरत है। स्थानीय लोगों को कहना है कि भावेश की मौत संभवतः फ्लैट की खिड़की से गिरने से हुई होगी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर बैंक मोड़ थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजन को सूचना दे दी गयी है। उनकी पत्नी उत्तराखंड में रहती है। मृतक के परिजन उत्तराखंड से धनबाद के लिए रवाना हो गए है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएनएमसीएच भेज दिया है। मामले में पुलिस ने जांच की बात कहते हुए बताया कि यह सुसाइड है या मर्डर, इसकी छानबीन की जा रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *