जमुई /बिहार/ संवाददाता /चुन्ना कुमार दुबे/ पुलिस अधीक्षक आवास स्थित गोपनीय कार्यालय के प्रशाल में समारोह आयोजित कर पराक्रमी एसपी प्रमोद कुमार मंडल को स्थानांतरण के उपरांत भाव – भीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी , कर्मी , समाजसेवी , पत्रकार एवं अन्य प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया और श्री मंडल के कार्यशैली की जमकर तारीफ की। विदाई समारोह गम के वातावरण में संपन्न हो गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडल ने मौके पर अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि नक्सल के रूप में चिंहित जमुई जिला में अमन – चैन कायम रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही। उन्होंने इस पर खरा उतरने की बात – बताते हुए कहा कि माओवादियों के साथ अपराधियों की नकेल कसकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। एसपी श्री मंडल ने जमुई जिला में कानून का राज कायम रखने में यहां के निवासितों के सहयोग की तारीफ की और उनके प्रति आभार जताया।
जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण ने श्री मंडल को जाबांज पुलिस अधीक्षक की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने जमुई जिला में शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव कराकर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है। उन्होंने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासन प्रिय पुलिस अधिकारी करार देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने जहां सामयिक गीत गाकर कार्यक्रम को यादगार बनाया वहीं झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने कई अनुभवों की चर्चा कर उन्हें स्वच्छ और बेदाग अधिकारी करार दिया।
एएसपी अभियान , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह , थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारियों , पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया और पुलिस अधीक्षक श्री मंडल के स्थानांतरण को गम का द्योतक करार दिया। मौके पर अधिकांश पुलिस अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित जन उपस्थित थे।