खरसावां में शनिवार को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की गई तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा

सरायकेला : खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1 जनवरी 2022 को खरसावां में उपस्थित होंगे। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु
जिला प्रशासन द्वारा किए गए तैयारियां का आज उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने मॉक ड्रिल किया। मौके पर हेलीपैड, वाहन पार्किंग, शहीद पार्क, निरीक्षण भवन, खरसावां एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया वहां उपस्थित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बल द्वारा किए गए साफ-सफाई समेत विभिन्न कार्यों की जानकारी ली गई।

इस क्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने निरीक्षण भवन खरसावां परिसर में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्त किए गए सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी गण के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि के आगमन को देखते हुए किए गए तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु रणनीति बनाई एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल से वार्ता करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले गणमान्य अतिथियों समेत पर्यटकों के बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करने साथ ही उन्हें एक अच्छे वातावरण में कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, इस दौरान उपायुक्त ने कहा राजेश समेत राज्य के कई जिलों में कोरोना संक्रमण की नए मामले प्राप्त हो रही हैं जिसे देखते हुए सुरक्षा उद्देश्य से सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस

पदाधिकारी कर्मचारी फेस मास्क का उपयोग अवश्य करेंगे, साथ ही लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करेंगे। उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की खरसावां गोलिकांड शहीदों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाने का परंपरा है जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री समेत कई जनप्रतिनिधि तथा दूर-दूर से पर्यटक शामिल होते हैं। जिसे देखते हुए खरसावां में उपस्थित होने वाले गणमान्य अतिथियों एवं पर्यटकों के बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौरान उपायुक्त ने राज्य समेत देश के कई कोने से आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि लोक आस्था को ध्यान में रखते हुए एक शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड मानकों का पालन करते हुए पूजा संपन्न किया जाए इस हेतु जिला प्रशासन एवं समिति सदस्यों का सहयोग करें।

बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने एवं सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी गण को अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी पूर्वक निभाने की बात कही।उक्त निरीक्षण कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, डीआरडीए निदेशक श्रीमती उमा महतो, एडीसी,एएसपी ,एसडीओ , डीएसपी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *