शिक्षा के मंदिरों में लड़ी जाएगी कोरोना से जंग : अवनीश

जमुई बिहार / चुन्ना कुमार दुबे 15 – 18 वर्ष के बच्चों को दिया जाएगा 03 जनवरी से टीकावैक्सिनेशन के लिए 01 जनवरी से चालू होगा पंजीयन।चिंहित सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बनेंगे सत्र स्थटीकाकरण से सम्बंधित महाअभियान की तैयारी जारीजिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की आशंकित तीसरी लहर और ओमिक्रॉन से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 03 जनवरी से टीका लगाया जाना है। इसके लिए 01 जनवरी से पंजीयन चालू हो रहा है। टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिले के चिंहित सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को सत्र स्थल नामित किया गया है। जिला प्रशासन वैक्सीनेशन से सम्बंधित महाअभियान को गति देने में जुट गया है। सरकार के निर्देश पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन के सुरक्षा चक्र में बांधने के लिए 03 जनवरी से विशेष अभियान चलाकर उन्हें टीकाकृत किया जाएगा। इस महाअभियान के अंतर्गत शिक्षा के मंदिरों (विद्यालय/महाविद्यालय) में कोरोना से दो – दो हाथ कर उसे हर – हाल में मात दिया जाना है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि निर्धारित उम्र के जो बच्चे स्कूल अथवा कॉलेज आ रहे हैं , उन्हें वहीं वैक्सीन दिया जाएगा। परंतु 15 से 18 साल के जो बच्चे किसी कारणवश विद्यालय या महाविद्यालय नहीं आ रहे हैं , वे किसी भी समीप के सत्र स्थल पर जाकर टीका ले सकते हैं। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए दोनों डोज को अनिवार्य करार देते हुए कहा कि दोनों खुराक लेने के बाद ही रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा संभव है।

श्री सिंह ने आगे कहा कि इस मास्टर प्लान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों को चिह्नित कर वहां शिविर लगाए जाएंगे। स्वास्थ्यकर्मियों की टीम यहां टीकाकरण का कार्य करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को सफल बनाने के लिए वैक्सीन की मोबाइल वैन और सीएचसी के स्टाफ को लगाया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए सीएचसी स्तर के अधिकारियों और स्टाफ को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस शिक्षण संस्थान के मुखिया अपने विद्यालय अथवा महाविद्यालय में शिविर लगाना चाहते हैं , वे इससे सम्बंधित सूचना सदर अस्पताल स्थित वार रूम को दें। यहां से अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी। डीएम श्री सिंह ने कहा कि टीकाकरण को लेकर पिछले दिनों हर घर दस्तक अभियान शुरू किया गया था , जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने 03 जनवरी से चालू हो रहे महाअभियान को सफल बनाने के लिए हर – संभव प्रयास किए जाने की बात कही। डीएम श्री सिंह ने शिक्षा के मंदिरों में कोरोना से जंग के लिए अधिकारियों और कर्मियों को सजग एवं सचेत रहने का निर्देश दिया। डीएम श्री सिंह ने अंत में कहा कि महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ मास्क , सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन भी वांछित है। उन्होंने स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ अन्य को असहज होने से बचाने के लिए कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन किए जाने की अपील की।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *