धनबाद। कपड़ा पर केंद्र सरकार दुआरा जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किये जाने के खिलाफ शुक्रवार को कपड़ा व्यवसायियों ने राज्यव्यापी बंद का आह्वाहन किया। इसके निमित धनबाद में भी कपड़ा व्यवसायियों ने दो घंटे की बंदी कर विरोध जताया। कपड़ा व्यवसायियों ने सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटे अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। आज दिनभर व्यवसायी कल्ला बिल्ला लगाकर दुकान का संचालन करेंगे। व्यवसायी बैंक मोड़ टेक्सटाइल मार्केट के सामने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर उपस्थित बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने बताया टैक्स में बढ़ोत्तरी कही से भी न्याय संगत नही है। इसका सीधा असर व्यवसायियों के साथ साथ ग्राहकों पर पड़ेगा। महंगाई बढ़ेगी। सरकार से मांग है कि टैक्स में बढ़ोत्तरी वापस ले।
Categories: