भोजपुरी गीत संगीत की दुनिया में नवोदित व चर्चित कंपनी वॉच टाइम एंटरटेनमेंट ने शिल्पी राज व मुन्ना गिरी का गाना गोदनवा 2 रिलीज किया।नववर्ष के मौके पर जारी यह गाना बेहद ही मनोरंजक हैं।जिसको लेकर पूरी उम्मीद की जा रहीं हैं कि गाना दर्शकों को भरपूर पसंद आएगा।शिल्पी राज अभी के समय में भोजपुरी की हिट गायिकाओं में से एक हैं।इनका गाना डिजिटली लोगों को काफी पसंद भी आता हैं।
वॉच टाइम एंटरटेनमेंट के सीईओ गुड्डू जान ने बताया कि गाना नए साल में रिलीज कर रहें हैं।जिसका कारण हैं कि कंपनी की बेहतर शुरुआत को लेकर बढ़िया गीतों के जरिये नए साल की शुरुआत हो रहीं हैं।गोदनवा 2 से पहलें इसका पहला भाग गोदनवा जबरदस्त हिट रहा हैं।जिसके कारण गोदनवा 2 के हिट होने की संभावना ज्यादा हैं।
गानें की गायिका शिल्पी राज, गायक मुन्ना गिरी,गीत रोहित बेदर्दी,संगीतकार माही राज,निर्माता विजय कुमार,निर्देशक गुड्डू जान,परिकल्पना बप्पी कुमार दास और डिजिटल पार्टनर आरएन डिजिटल रिकार्ड्स हैं।