धनबाद, ठंड को देखते हुए केयर एंड सर्व फाउंडेशन के संरक्षक आलोक झा,अध्यक्ष प्रवास चंद्र और सचिव राजेश सिंह के देखरेख में रात्रि 11:00 11:30 बजे तक एक 100 कंबल वितरण किया गया,सड़क किनारे जो ठंड से जूझ रहे थे जिनके पास कंबल नहीं थे, ऐसे जरूरतमंद को कंबल वितरण किया गया केयर एंड सर्व फाउंडेशन के आलोक झा,अजय सिंह,संजय सिंह के अलावे इस कार्यक्रम में संजय कुमार,एके भट्टाचार्य,दीपांकर बनर्जी,अभय कुमार,सतीश सिंह,नीलकमल खवास,रोबिन चटर्जी समीर सरकार,राजेश सिंह सचिव प्रभास चंदा अध्यक्ष भी मौजूद थे इस कार्यक्रम का शुरुआत बिग बाजार से शुरू किया गया जो पुलिस लाइन होते हुए डीआरएम बिल्डिंग मोड स्टेशन और सिटी सेंटर में आकर समाप्त हुआ,आपको बता दें कि केयर एंड सर्व फाउंडेशन पिछले दिनांक 16 अक्टूबर 2021 से बिना रुके प्रतिदिन शाम को धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर में निरंतर खाना खिला रहे हैं,संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों का साथ खड़ा होकर, उनका जरूरत को पूरा करने की कोशिश।
उपरोक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास की तरफ से जारी किया गया।