गौड़ समाज का वनभोज सह मिलन समारोह 9 जनवरी को

सरायकेला :: सरायकेला प्रखंड़ अंर्तगत मुरूप गांव में अवस्थित माता ठाकुरानी देवी के दरबार में आगामी 9 जनवरी 2022 को गौड़ सेवा संघ की सरायकेला प्रखंड अंतर्गत महालिमोरूप क्षेत्रीय कमिटी का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित की जाएगी।जानकारी देते हुए कमिटी सदस्य हेमसागर प्रधान ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु वुधवार को महालीमुरुप में गौड़ समाज क्षेत्रीय कमेटी की एक बैठक नीलसेन प्रधान ने की अध्यक्षता में आहूत की गई।उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया गया कि वनभोज कार्यक्रम में गौड सेवा संघ के केंद्रीय , जिला,प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इनके साथ साथ महालिमोरूप क्षेत्रीय गांव मुरूप, जगन्नाथपुर, रेंगुडीह, पाडियाबाद, बगराईडीह,बुडूघुटु, रेंगोगोडा आदि के गौड़ जाति के सामाजिक एवम बुद्धिजीवी लोग वनभोज कार्यक्रम शामिल होंगे।साथ ही बैठक में मौजूद सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 9 जनवरी को आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरुआत प्रात 9 बजे माता देवी की पूजा अर्चना कर किया जाएगा।इसके बाद प्रात 11 बजे सामाजिक परिचर्चा होगी और क्षेत्रीय कमेटी का वार्षिक कार्यक्रम का कैलेंडर तैयार किया जाएगा। इसके बाद अपराह्न 2 बजे सामूहिक वनभोज किया जाएगा। मौके पर नीलसेन प्रधान,कृष्ण कुमार प्रधान,नागेश्वर प्रधान, हेमसागर प्रधान,विष्णु प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, आशीष प्रधान, हेमंत प्रधान,गोपीनाथ प्रधान,दीनबंधु प्रधान, उमाकांत प्रधान, देवीदत्त प्रधान आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *