निर्देशक संदीप मिश्रा के जन्मदिन पर वेब फ़िल्म लस्ट लव का फर्स्ट लुक हुआ जारी

लखनऊ। निर्देशक संदीप मिश्रा नेता जी के जन्मदिन के मौके पर आने वाली वेब फ़िल्म लस्ट लव का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया।संदीप मिश्रा द्वारा निर्देशित यह एक हिंदी वेब फ़िल्म हैं।जो लगभग एक घण्टे की हैं।बताया जाता हैं कि यह फ़िल्म एम एक्स प्लेयर और अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर नए वर्ष के प्रथम सप्ताह में रिलीज की जाएगी।जननी फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति लस्ट लव में प्रमुख रूप से अनिल रश्तोगी, चेतन सिंह, राजेश शुक्ला, शर्मिष्ठा, लक्ष्मी कश्यप, नन्दकिशोर आर्या, गुड्डू सिंह, आशु सिंह, वन्दना , अजय गुप्ता, रुपेश विश्वकर्मा, भोला सिंह कौशाम्बी, सुमित, शिवानी, सोनी कश्यप ने अभिनय किया हैं। जबकि,फ़िल्म के निर्देश संदीप मिश्रा नेता जी,सह निर्देशक विवेक पाल,निर्माता राजेश शुक्ला,कार्यकारी निर्माता हासिम खान,पटकथा संवाद नौशाद खान,संगीत नौशाद खान,छायांकन सोनु कुमार एवं अफ़ज़ल,संकलन राकेश कुमार,एक्शन अशोक यादव,मेकअप विजय कुमार,प्रोजेक्ट मैनेजर अजय गुप्ता,विशेष आभार इरफान अहमद हैं।संदीप मिश्रा नेता जी के निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी फिल्म प्यार में एग्रीमेंट व बलमुआ नदिया पार के भी बहुत जल्द रिलीज होने वाली हैं।जिसमें संग्राम सिंह, प्रतिष्ठा ठाकुर, चेतन सिंह, अयाज खान, काजल पाण्डेय, अनुप अरोड़ा तथा संजय पाण्डेय, सीपी भट्ट, सृष्टि उत्तराखंडी, लक्ष्मी कश्यप आदि भोजपुरी सिनेमा के चर्चित कलाकारों ने काम किया हैं।जिसका पोस्ट प्रोडक्शन कार्य समाप्ति पर हैं।भोजपुरी सिनेमा में नाना पाटेकर के रुप में मशहुर चेतन सिंह तथा इरफान अहमद ने इस फिल्म में खलनायक के रूप में एक शानदार किरदार को निभाया है।जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा।संदीप मिश्रा को इंडस्ट्री के लोगों द्वारा बधाई दी गयी।वहीं इन्होंने अपना जन्मदिन धूमधाम व हर्षोल्लाष के साथ मनाया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *