धनबाद भूली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठगी का मामला सामने आया भुगत भोगी ने बताया हम सभी 50 आदमियों के साथ आई एस एम में सिक्योरिटी गार्ड का काम लगाने को लेकर सभी से लगभग 20 हजार से लेकर 30,000 हजार लेकर चंपत हो गया क्या है मामला चलिए जानते हैं
भूली के कोई प्राइवेट स्कूल में में लगभग 3 माह से कुछ लड़कों का ट्रेनिंग हो रही थी कि यह बोलकर आई एस एम धनबाद मैं डाटा एंट्री और सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी दिलाने के नाम पर क्या जा रहा था और ट्रेनिंग के उपरांत आप सभी को सैलरी मिलेगा और 1 महीने की सैलरी 15000 होगी वही सभी लड़कों और लड़कियों का नियुक्ति पत्र भी दिया गया जिसमें वह पत्र में लिखा हुआ था 27/12/2021 को धनबाद आई एस एम मैं सभी को नियुक्त किया जाएगा वही सभी भुक्तभोगी जब धनबाद आई एस एम नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे तो वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने कहा या नियुक्ति पत्र नकली है तभी सभी की आंखें फटी रह गई और आनन-फानन में जिन लोगों ने इनको नियुक्ति पत्र सौंपा था उन लोगों को फोन करने की कोशिश किया मगर सभी गिरोह का फोन स्विच ऑफ हो गया और तीनों घर से फरार भी है वही भुक्तभोगी भूली थाना मैं ठगी का शिकार होने का आवेदन देकर उन दोषियों को सजा देने का और उनके पैसे वापस दिलवाने का आवेदन सौंपा गया !