धनबाद राजगंज में बिरसा मुंडा शिशु निकेतन,सालदाहा में झारखंड सरकार के महिला विकास समिति द्वारा संचालित महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत किशोरियों एवं युवतियों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत तेजस्विनी क्लब के कुल 10 एजीवाईडब्लू को स्व-रोजगार प्रदान कराने हेतु एक दिवसीय काउंसेलिंग किया गया। कार्यक्रम में राजगंज क्षेत्र के महिलाएं उपस्थित होकर सजग दिखाई दी l काउंसेलर के रुप में आमिर सोएब,रेणु कुमारी एवं प्रीति महतो उपस्थित रहे।
Categories: