कोरबा / करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदकोना में यह मामला सामने आए हैं जहां जीरोन किस्पोट्टा अपनी पत्नी प्रेमा किस्पोट्टा के साथ सब परिवार निवास करते हैं पति के काम पर जाते ही घर में रखी शराब पत्नी पी गई जब पति देर रात घर पहुंचा और रखे हुए शराब को पीने के लिए देखा तो तब नहीं मिला जिसके बाद आक्रोश में आकर पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी पिटाई करने के बाद अपनी पत्नी को घर के बाहर कड़कती ठंड में निकाल दीया और खुद घर जाकर सो गया जब सुबह पति की नींद खुली तब पति अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए निकला तो बाडी में उसकी पत्नी की लाश मृत हालत में मिली ग्रामीणों ने इसकी सूचना करतला पुलिस को दी इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी जांच पड़ताल में पता चला कि पति ने ही पत्नी की हत्या की है जिसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है !