जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) जैसलमेर के पास हादसे का शिकार हुआ वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 21 , पायलट की तलाश जारी भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार को राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इस लड़ाकू विमान के पायलट की तलाश की जा रही है। जैसलमेर के एसपी अजय सिंह ने बताया कि सैम थाना क्षेत्र के डेजर्ट नेशनल पार्क इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
इससे पहले आठ नवंबर को वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। इस दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने हाल ही में लोकसभा में बताया था कि मार्च 2017 के बाद से अब तक देश में 15 सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे हुए हैं , जिनमें 31 लोगों की जान गई है। यह हादसे भारतीय सेना , नौसेना और वायुसेना तीनों को मिलाकर हुए हैं। इनमें 08 दिसंबर को कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त एमआई-17वी5 समेत इस श्रेणी के तीन , चार एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर , चार चीता , दो एएलएच , एक एमआई 17 और एक चेतक हेलिकॉप्टर शामिल हैं।