दुकानदारों की व्यथा सुनकर गम्हरिया हाट-बाजार परिसर पहुंचे चम्पई सोरेन

गम्हरिया। गम्हरिया हाट-बाजार का मामला सरकार तक पहुंचते ही आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने शुक्रवार को परिसर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार अब हर कदम पर जरूरतमंदों के साथ है। जहां भी गरीबों की रोजी रोटी की समस्या सामने आएगी, त्वरित गति से उसका निष्पादन किया जाएगा। सर्विस रोड से सब्जी दुकानदारों को हटाने से उनके समक्ष रोजी रोटी की गंभीर संकट उपस्थित हो गया है। उन्होंने कहा कि जबतक हाट-बाजार की सफाई, सुदृढ़ीकरण समेत सभी दुकानदारों को बैठने की जगह सुनिश्चित नहीं हो जाती है, तबतक एक निश्चित समय तक सब्जी की दुकानें सर्विस रोड पर लगेगी। कहा कि सर्विस रोड पर दुकानों से आवागमन में हो रही घोर असुविधा से वे अच्छी तरह से वाकिफ हैं। लोगों की परेशानियों को समझते हुए स्थायी निदान के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानें इस ढंग से लगाएं की लोगों का आवागमन जारी रहे।दुकानदारों ने समस्या से कराया अवगत बताया कि आदित्यपुर नगर निगम, प्रशासन एवं दुकानदारों के प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र बैठक आहूत कर इस समस्या पर निर्णय लिया जाएगा। इससे पूर्व लाल बिल्डिंग चौक पर पहुंचे मंत्री से सैकड़ों महिला पुरुष दुकानदारों ने मिलकर बाजार की बदतर स्थिति से अवगत कराया। दुकानदारों ने बताया कि उन्हें सर्विस रोड से पुलिस खदेड़ रही है, जबकि बाजार परिसर में कई दुकानदारों ने बड़े बड़े स्थल को अतिक्रमण कर रखा है।

इससे उन्हें बैठने की जगह तक नहीं मिल रही है। लोगों ने परिसर में गंदगी, पेयजल एवं शौचालय नहीं होने समेत शौचालय चालू करने के लिए संवेदक द्वारा घटिया एवं कम घनत्व वाली पाइप लगाने आदि की शिकायत भी की।अपर नगर आयुक्त को लगाया फोन दुकानदारों की व्यथा सुनकर मौके पर ही मंत्री ने अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद को फोन लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त से पूछा कि परिसर में दुकानदारों के बैठने की व्यवस्था किये बगैर किस अधिकारी ने सर्विस रोड से सब्जी दुकान हटाने का काम किया। कहा कि सामने टुसु, मकर आदि पर्व है, ऐसे में इन गरीब दुकानदारों की रोजी रोटी छीन लेने से उनके समक्ष गंभीर संकट उपस्थित हो जाएगा। उन्होंने अपर नगर आयुक्त से इस समस्या का निदान करने एवं तबतक सर्विस रोड से सब्जी की दुकानें नहीं हटाने का निर्देश दिया।

हाट-बाजार परिसर का होगा कायाकल्पहाट बाजार का काया कल्प किया जाएगा। परिसर को हाईटेक बनाया जाएगा। नये सिरे से परिसर में खाली स्थानों पर दुकानें बनेगी। दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएगी। दुकानदारों की सुविधा के लिए आच्छादित शेड का निर्माण, पेयजल, शौचालय आदि का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो, झामुमो के वरिष्ठ नेता गोपाल महतो, बीटी दास, संजय गोराई, शंकर मुखी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुलकान्त झा आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *