आमिर सुबहानी हो सकते हैं राज्य के नए मुख्य सचिव बिहार में आईएएस अधिकारी का तबादला

जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला किया है। 1993 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संदीप पौण्डरीक को योजना एवं विकास विभाग का नया प्रधान सचिव बनाया गया है। उन्हें बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी के परियोजना निदेशक की भी अतिरक्त जिम्मेदारी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।
सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी के परियोजना निदेशक समेत कई पदों की अतिरिक्त जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही श्री सुबहानी के राज्य का नया मुख्य सचिव बनने की तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण लगभग एक सप्ताह बाद सेवानिवृत हो जाएंगे। दरअसल वे इसी साल 30 जून को अवकाश ग्रहण करने वाले थे , लेकिन बिहार सरकार ने उन्हें 31 दिसंबर 2021 तक सेवा विस्तार दिया था।
उधर 1993 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संदीप पौण्डरीक को योजना एवं विकास विभाग का नया प्रधान सचिव बनाये जाने के बाद पटना सचिवालय के गलियारे में फिर से नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। पावर कॉरिडोर में इस बात को लेकर चर्चा है कि बिहार के मुख्‍य सचिव त्रिपुरारी शरण इसी महीने रिटायर होंगे और उनके जाने के बाद आमिर सुबहानी को ही चीफ सेक्रेटरी बनाया जाएगा।
वरीयता के लिहाज से देखें तो वर्तमान में राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य संजीव कुमार सिन्हा सबसे पहले नंबर पर हैं। वे 1986 बैच के अधिकारी हैं। लेकिन श्री सिन्हा लगभग 05 ही महीने बाद मई 2022 में सेवानिवृत्त हो जायेंगे। इसलिए उन्हें मुख्य सचिव के पद पर तैनात किए जाने को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है।
संजीव कुमार सिन्हा के बाद वरिष्ठता के हिसाब से 1987 बैच के अधिकारी आमिर सुबहानी का नंबर है। वर्तमान में वे विकास आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बिहार में यह परंपरा रही है कि सरकार विकास आयुक्त को ही मुख्य सचिव बनाती है। हालांकि वर्त्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण इस मामले में अपवाद रहे। हाल के दिनों में मुख्य सचिव रहे दीपक कुमार और अरुण कुमार सिंह इस ओहदे पर पदस्थापित होने से पहले विकास आयुक्त रहे थे।

बिहार में 11 DM का प्रमोशन, नीतीश सरकार ने 14 IAS अफसरों को दी प्रोन्नति, देखिये पूरी लिस्ट

दो ही महीने में रिटायर हो जायेंगे अतुल प्रसाद
आमिर सुबहानी के बाद वरीयता के लिहाज से अतुल प्रसाद का नाम आता है. अतुल प्रसाद भी 1987 बैच के अधिकारी हैं. वर्तमान में वे समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. लेकिन अतुल प्रसाद भी लगभग दो महीने बाद ही नए साल के फरवरी महीने में रिटायर हो जायेंगे. आपको बता दें कि अगर आमिर सुबहानी को मुख्य सचिव बनाया जाता है, तो वह अप्रैल 2024 तक इस पद पर रहेंगे.
आमिर सुबहानी ही क्यों
आमिर सुबहानी बिहार सरकार के चहेते और काम से मतलब रखने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. सिविल सर्विस की परीक्षा में वे टॉपर भी थे. उन्हें अगर मुख्य सचिव बनाया गया, तो नए विकास आयुक्त की भी तैनाती होगी. लेकिन फिलहाल नीतीश सरकार ने तेजतर्रार आईएएस अधिकारी संदीप पौण्डरीक को योजना एवं विकास विभाग का नया प्रधान सचिव बना दिया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *