रायपुर छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़के 15 शहरों में आम चुनाव और 14 शहरों के 17 वार्डों में हो रहे उप चुनाव में मतदान खत्म हो गया है। राजनीतिक बयानबाजी अब भी जारी है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने दावा किया है कि कांग्रेस इस बार भी सभी नगरीय निकायों में जीत हासिल करेगी , उन्होनें कहा है की छत्तीसगढ़ में पूर्व के सभी चुनावों में छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है वैसे ही एक बार फिर से निकाय चुनाव में भी बंपर जीत कांग्रेस को मिलने वाली है इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के फेरबदल की हवा जोरों शोरों से बह रही है इसको लेकर मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एकाधिकार का विषय है कांग्रेस हाईकमान से चर्चा करने के बाद ही कुछ आगे कहा जा सकता है ।