छत्तीसगढ़ गैंदसिंग महाविद्यालय पखांजुर में लगाए जा रहे है राजनौतिक पोस्टर महाविद्यालय में नियमित कक्षा एवम एक भी विषय के निमित प्राध्यापक नही है,ना कोई स्थायी प्राचार्य परन्तु राजनीतिक दल के लोग लगा रहे है चौपाल महाविद्यालय को भी दलगत राजनीति के अखाड़े के रूप में परिवर्तित कर रखा है, महाविद्यालय में पढ़ाई के कार्य को छोड़कर बाकी सभी राजनैतिक अराजक गतिविधियों का संचालन हो रहा है,महाविद्यालय का स्टाफ प्रभारी प्राचार्य सभी लोग ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बने बैठे है,जिसमे महाविद्यालय के भृत्य बाबू बने बैठे है एक ओर विद्यार्थियों के परिचय पत्र पर हस्ताक्षर करते है,तथा महाविद्यालय में के प्रवेश द्वार पर राजनौतिक कांग्रेस के लोगो का एवं एन एस यु आई एवम कांग्रेस के लोगो के बैनर पोस्टर महाविद्यालय में लगाये जा रहे है,खुल कर चुनावी राजनैतिक कार्यक्रम महाविद्यालय कैंपस में किया जा रहा है, लचर व्यवस्थाओं के बीच विद्यार्थियों के भविष्य को दाव पर लगाकर सिर्फ बरगलाया जा रहा है। इन सभी विषयों को लेकर विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा।