भूली। कोलियरी क्षेत्र में सूदखोरी का धंधा बहुत पुराना है और आज भी बदस्तूर जारी है। भूली न्यू बी एल कॉलोनी के कमलेश चौहान ऐसे ही सूदखोरी का शिकार जो गया। बेटी के इलाज कर लिए प्रकाश यादव से सितंबर 2021 में 30000 रुपया दस फीसदी ब्याज पट लिया और इसके एवज में प्रकाश यादव ने कमलेश चौहान की जेएच 10 सीए 1984 बाइक गिरवी रख ली।
कमलेश चौहान ने अक्टूबर में बीस हजार और दिसम्बर माह में 16 हजार रुपया लौटा दिया तीन माह का ब्याज में तीन हजार बकाया था। कमलेश चौहान का पुत्र विकास कुमार जब तीन हजार देकर अपना बाइक और चेक मंगा तो प्रकाश यादव ने कहा कि एक साल के लिए पैसा लिया था सो एक साल का ब्याज भी देना होगा। तीस हजार और दो तभी चेक व बाइक मिलेगा। प्रकाश यादव ने विकास कुमार के साथ मारपीट व गाली गलौज किया। कमलेश चौहान का पुत्र विकास कुमार ने बताया कि प्रकाश यादव को पैसा देने के बाद भी प्रताड़ित कर रहा है। पिता परेशान होकर बार बार आत्महत्या कर लेने की बात कहते हैं। विकास कुमार ने भूली पुलिस से लिखित शिकायत की है।