द आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने अपने कंबल वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज करकेंद स्थित गांधीग्राम बस्ती में कुष्ठ रोगियों के बीच 60 कंबल व खाद्य सामग्री वितरण किया।
यहां रहने वाले कुष्ठ रोगियों ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था को धन्यवाद दिया। इनका कहना है कि सरकार ने अभी तक कोई मदद नहीं प्रदान किया जो टीएओल के सदस्यो ने अपनी और से किया।
आज के वितरण कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक मयंक सिंह, श्रद्धालु सुभोजित चंद्रा, संदीप सिन्हा, मीडिया कर्मी रणधीर झा, इंदु शेखर खान उपस्थित थे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में द आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Categories: