आरबीबी उच्च विद्यालय में हीरक जयंती समारोह के अवसर पर डबल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
धनबाद / राजगंज आर बी बी उच्च विद्यालय में सौ दिनों का हीरक जयन्ती समारोह के 23 वे दिन लड़को के लिए डबल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया । मौके पर 1960 -70 व 70-80 बैंच के पूर्ववर्ती छात्र काफी संख्या में उपस्थित थे।मौक़े पर विधायक ने कहा कि आर बी बी उच्च विद्यालय एक धरोहर तुल्य संस्था है,यहाँ से पढ़कर निकले पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं आज देश विदेश में सेवारत है तथा कई सेवारत भी हो चुके है।कहा कि उनका प्रयास हमेशा शिक्षण संस्थाओ को विकसित करने की रही है एवं आर बी बी उच्च विद्यालय के विकास व सौंदर्यीकरण हेतु भी प्रयास व पहल करेंगे।मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रमोद चौरसिया ने किया । कार्यक्रम में 1960-80 बेंच के पूर्ववर्ती छात्रों में परमेश्वर साव, चिन्तामणि महतो,महेश चौधरी, रोहित महतो,हृदेश मुंशी,इन्द्रनारायण महतो,वीरेंद्र मुंशी,दुलाल महतो,बिनोद मुंशी,आदि कई सेवानिवृत्त पूर्ववर्ती छात्र उपस्थित थे।इधर हीरक जयन्ती समारोह में कार्यक्रम को लेकर आयोजको ने नारी शक्ति को प्रोत्साहन देते हुए विद्यालय के कई पूर्ववर्ती छात्राओ को विशिष्ट रूप से आमंत्रित किया था।इनमे सांसद प्रतिनिधि रेखा देवी,नीतू कुमारी, मालती कुमारी,प्रियंका कुमारी आदि शामिल हुईं। इधर हीरक जयन्ती समारोह में विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अलावे हलधर महतो,गिरधारी महतो,राजीव रंजन रवानी,नीलकंठ रवानी,रेवती रमण, संदीप अग्रवाल, तबीब अंसारी,शुभंकर राय, सुबोध चौरसिया, सुशील चौरसिया, राघव मुंशी आदि कई लोग उपस्थित थे।