धनबाद/ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड सिजुआ क्षेत्र संख्या पॉच की दीक्षा महिला मंडल प्रज्वला महिला समिति की ओर से हिन्दी भवन केंदुआ दुर्गा मंडप में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ा , साड़ी ,शॉल एवं खाद्य सामग्री किट वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष आशा दुबे के कर कमलों द्वारा किया गया । अध्यक्ष आशा दुबे ने कहा कि यह औद्योगिक सामाजिक दायित्व है ।उन्होंने आगे कहा कि मानव सेवा सभी धर्मों से सर्वोपरि है l ऐसे कार्य में सम्मिलित होकर वे अपने को सौभाग्यशाली महसूस करती हैं । सैकड़ो महिला पुरुष इससे लाभान्वित हुए । मौके पर सीमा जयसवाल , रत्ना गुप्ता , अंचला श्रीवास्तव , जे के जयसवाल के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे ।सामग्री पाकर उपस्थित महिला पुरुष एवं बच्चे में काफी उत्साहित दिखे । समिति के प्रति आभार प्रकट किया ।