धनबाद/ नावाडीह भूली बिनोद बिहारी महतो चौक मैं स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के 30 वा पुण्यतिथि मनाया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा द्वारा स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के आदम कद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता विनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के अध्यक्ष डालूराम महतो ने तथा संचालन जितेंद्र नाथ महतो ने किया l डालूराम महतो ने कहा कि स्व. बिनोद बाबु के कल्पना की देन हैं झारखंड राज्य । विनोद बाबू झारखंड के राजनीति के भीष्म पितामह थे। बिनोद बिहारी महतो के सपनों का झारखंड बनाने के लिए सभी को प्रयत्नशील होना चाहिए l समाज के लिए किए गए उनके त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
जितेंद्र नाथ महतो ने बताया कि स्व. बिनोद बाबु हमेशा लोगों से कहते थे कि अगर तुम्हें लड़ना है तो पढ़ना सीखना होगा। तभी आप देश के लिए कुछ कर सकते हो l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिय नेता एवं जिला परिषद प्रतिनिधि देवाशीष पाल , मुखिया प्रतिनिधि तपन दत्ता ,जादू गोप ,संजय पंडित , आनंद चौरसिया, बसंत यादव , मणिलाल महतो ,शेखर गुप्ता , सूरत महतो , मुकेश माथुर , चंदन महतो इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे l