धनबाद भूली / होल्ट से सटे करीब आधी किलो मीटर दूरी पर पश्चिम की ओर गोमो अब लाइन में एक व्यक्ति का शव पाया गया है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद गोन्दुडीह ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिस शख्स के मृत्यु हुई है उसके दाहिने हाथ पर गोदना से वीरेंद्र लिखा हुआ है आखिर वह शक्स है कौन अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।मौके पर पहुंची गोन्दुडीह ओपी के पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी।
जिसके बाद घटना स्थल पहुंचे।भूली होल्ट के पश्चिमी दिशा की ओर करीब एक किलोमीटर दूरी पर 275/5 और 273/3 के बीच में एक शव पाया गया है।शव का सिर धड़ से अलग है।चेहरे से पहचान पाना मुश्किल है।हाँथ पर गोदना से वीरेंद्र लिखा हुआ है।पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की तहकीकात की जा रही है।परिजनों तक जानकारी पहुंच सके।इसके लिए वायरलेस के जरिए सूचना संप्रेषण की जा चुकी है।