भिलाई3-चरोदा / पूर्व मंत्री एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद हमारी भारतीय जनता पार्टी की असली पूंजी। आज जहा जहा भी हम भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के प्रचार में जा रहे है बुजुर्ग आगे बढ़कर हमे जीत का आशीर्वाद दे रहे है। उन्होंने यह बात चरोदा भाटापारा में आयोजित चुनावी सभा के दौरान कही।इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के बुजुर्गों का सम्मान भी किया।
बृजमोहन ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी वादा करते हुए कहा था कि उनकी सरकार बनने पर बुजुर्गों का पेंशन 350 रुपये मासिक से बढ़कर 1000-1500 हो जाएगा। परंतु आज सरकार बने 3 साल हो गए कांग्रेस का किया यह वादा झूठा साबित हो गया है। कांग्रेस ने बुजुर्गों ही नही समाज के सभी वर्गों के साथ धोखा किया है,सभी को छला है।
उन्होंने कहा की हमने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का वादा किया है जिसे हम निश्चित तौर पर पूरा करेंगे। हमे पूर्ण विश्वास है कि भिलाई-चरोदा नगर निगम चुनाव में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को जिताकर जनता झूठी कांग्रेस को सबक सिखाएगी।इस अवसर पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडितसहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।