गिरिडीह बिरनी / प्रखंड क्षेत्र के पडरमनिया पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी अधिकारियों को पूरा जोर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर माला अर्पण कर कार्यक्रम का सुरुवात किया गया जिसमें बालविकाश परियोजना पशुपालन जे एस एल पी एस संस्था प्रधानमंत्री आवास प्रखण्ड आपूर्ति कोविड 19 टिक समेत सभी तरह के पेंशन मनरेगा समेत सभी तरह के प्रखण्ड व अंचल विभाग का स्टोल लगाकर लाभुकों का आवेदन लिया गया जिसमे ग्रामीणों का काफी भीड़ देखी गई
बिरनी विडियो सुनील कुमार ने बताया कि राज्य सरकार का यह पूर्व घोसित कार्यक्रम है जिसको धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी मिली है जिसको लेकर सभी पँचायत भवनों में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोगो को इसका लाभ मिल रहा है।इस अवसर पर मुख्य रूप से बिरनी बीडीओ सुनील वर्मा सीओ अशोक राम पशुपालन पदाधिकारी नीरज कुमार सभी राजश्व उप निरीक्षक कम्प्यूटर ऑपरेटर आंगनवाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी मुखिया कैलाश मंडल पँचायत सेवक रोजगार सेवक कपिल रजक समेत सभी प्रखण्ड व अंचल कर्मी के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।