कांड्रा/ कांड्रा हनुमान मंदिर के तत्वाधान में युवक समिति कांड्रा बस्ती में एक सप्ताह से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार को हवन और भंडारे के साथ समापन हो गया। कांड्रा युवक समिति कांड्रा बस्ती पर युवक समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। कथा पुरोहित अनूपा नंद महाराज ने गीता व श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। कांड्रा बस्ती हनुमान मंदिर में कथा के अंतिम दिन राधा-कृष्ण के साथ भक्तों ने पुष्प होली खेली। इसके पश्चात मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पुरोहित अनूपा नंद महाराज ने अंतिम दिन श्रीमद्भागवत महाकथा के अंतिम अध्यायों का वर्णन किया। साथ ही भागवत में निहित जीवन के अर्थ का वर्णन कर इसका सार भक्तों को बताया इस अवसर पर भक्तजन श्रीकृष्ण के भजनों पर मंत्र मुग्ध होकर नृत्य करते रहे। मौके पे मुख्यरूप में कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र नंदी, लाल बाबू महतो, वीरू घटवारी, ठेलु महतो, संजय महांती, नाचू महांती, श्यामा पंडित, गौतम गोराई,मनीष प्रसाद मौजूद रहे