भूली। भूली ओ पी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से आम लोग भयभीत हैं। कहीं ताला तोड़कर चोरी हो रहा तो कहीं सेंधमारी कट चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा और कहीं बाइक उड़ा ले जा रहे चोर। मगर भूली पुलिस को इन चोरो को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नही दिखती। भूली पुलिस चोरी की घटना में अधिकांश मामलों में मामला दर्ज भी नही करती। ऐसा ही मामला बिनोद कुमार के साथ हो गया है। बिनोद कुमार डी ब्लॉक सेक्टर तीन के आवास संख्या 200 में अपने घर के बाहर नियमित स्थान पर यामाहा बाइक डंख जेएच 10 ए एम 9989 खड़ी की और दूसरे दिन देखा तो बाइक गायब था। बिनोद कुमार ने भूली ओ पी को लिखित सूचना दी लेकिन घटना के छह दिन गुजरने के बाद भी भूली पुलिस ने मामला दर्ज तक नही किया है। भुक्तभोगी बिनोद कुमार ने बताया कि बाइक चोरी की लिखित सूचना पर मामला दर्ज नही किया गया है तो बाइक कहाँ से पुलिस खोजेगी। इससे चोरों का मनोबल ही बढ़ता है।