धनबाद / बेलगड़िया टाउनशिप फेज वन स्थित तीन नंबर टंकी का मोटर मिट्टी में धंस जाने से टाउनशिप के दो हजार आबादी पिछले 20 दिनों से पानी के लिए तरस रही है। बुधवार को बेलगड़िया वासियों ने जरेडा व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बेलगड़िया टाउनशिप निवासी सह पलानी पंचायत के उप मुखिया सीमा देवी समेत बद्री भुईयां, सूचित भुईयां, बसवा देवी, तेतरी देवी, मीना देवी, बिंदु देवी, राधा देवी, गीता देवी, सहित टाउनशिप वासियों का कहना है कि पिछले 20 दिनों पूर्व तीन नंबर टंकी का मोटर मिट्टी में धंस जाने से पानी के लिए काफी असुविधा हो रही है। इसके लिए जरेडा अधिकारी व डीसी को आवेदन दिया गया बावजूद कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया। अब ऐसे में यथाशीघ्र पानी बहाल नहीं किया गया तो इसको लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। टाउनशिप के लोग बगल स्थित चापानल में पानी लेने जाते ह तो वहां भी लोगों को डांट फटकार का सामना करना पड़ता है