पुरोहित अनूपा नन्द महाराज ने कहा की हमारा उद्देश है जन-जन में भागवत कथा का कृष्ण भक्ति का प्रचार प्रसार करना है
कांड्रा/ हनुमान मंदिर के तत्वाधान में युवक समिति कांड्रा बस्ती द्वारा 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक श्रीमद भागवत गीता का आयोजन प्रसिद्ध कथा वाचक पुरोहित अनूपा नन्द महाराज द्वारा किया जा रहा है। आज गुरुवार को भंडारे के साथ समापन होगा श्रीमद भगवत गीता का आज छठा दिन है आज कांड्रा हनुमान मंदिर के तत्वाधान में युवक समिति कांड्रा बस्ती द्वारा भागवत गीता का आयोजित श्रीमद भागवत कथा के गीता पाठ में अनूपा नंद महाराज ने कहा मृत्यु को याद रखने वाला मनुष्य हमेशा पाप से बचा रहता है। अब तुम कभी कोई पाप कर्म ना करने का संकल्प ले लो मृत्यु को सदा याद रखो तुम्हारा निश्चय ही कल्याण होगा। कथा में भगवान श्री कृष्ण और रूपमणि का विवाह श्रोता को सुनाया गया और झांकी के माध्यम से श्रोता लोग दर्शन भी किये विवाह के उपलक्ष में भंडारा प्रसाद में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। देरशाम कार्यक्रम स्थल पर भंडारे का आयोजन किया गया। पुरोहित अनूपा नन्द महाराज ने कहा की हमारा उद्देश है जन-जन में भागवत कथा का कृष्ण भक्ति का प्रचार प्रसार करना है। मौके पे मुख्यरूप में कार्यक्रम के आयोजकों में महेंद्र नंदी, लाल बाबू महतो, विश्वनाथ रजक, वीरू घटवारी, ठेलु महतो, संजय महांती, नाचू महांती, श्यामा पंडित, गौतम गोराई,मनीष प्रसाद मौजूद रहे