कांड्रा/ ठंड बढ़ने के कारण सुबह घना कोहरा छाया रहने के कारन बुधवार की सुबह भी कोहरा छाया हुआ था । कांड्रा में 5:30 बजे घने कोहरे के कारण कुहासा काफी था जिस कारण घटना हो गयी जानकारी के अनुसार कांड्रा थाना अंतर्गत टाटा-कांड्रा मार्ग पर पिंड्राबेड़ा के समीप सुबह 5:30 बजे एक खड़े ट्रक में विंगर कार ने ठोक दिया. दुर्घटना के समय विंगर पर एक निजी कंपनी के कर्मचारी सवार थे । हालांकि कार की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ और कोई घायल नहीं हुआ । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक विंगर पर सवार सभी कर्मचारी पैदल जा चुके थे और ट्रक का ड्राइवर मौके से गायब था. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है ।
Categories: