सीएम ने जमुई को दी सेहत की बड़ी सौगात जमुई मेडिकल कॉलेज का किया वर्चुअल शिलान्यास

जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दूबे) मंत्री सुमित , सांसद चिराग , विधायक दामोदर , श्रेयसी और प्रफुल्ल बने ऐतिहासिक पल के गवाहडीएम और एसपी ने समारोह को सफल बनाने में निभाई अहम भूमिकाशिलान्यास समारोह उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जमुई मेडिकल कॉलेज की नींव रखी। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि विकास को स्वास्थ्य और शिक्षा के जरिए ही पंख दिया जा सकता है। उन्होंने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि 24 नवंबर 2005 को मैंने सत्ता संभाला और तभी से इन क्षेत्रों में अहम कार्य किया जा रहा है।स्वास्थ्य क्षेत्र की कमियां दूर करने की कोशिशें लगातार जारी है जिसके अच्छे परिणाम फलीभूत हो रहे हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि साल 2005 के पूर्व बिहार में मात्र 08 मेडिकल कॉलेज थे जो अब 20 के आंकड़े को छूने लगा है।उन्होंने राज्य के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से मेडिकल कॉलेज खोले जाने की जानकारी देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि जमुई मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य निर्धारित समय के पूर्व संपन्न हो जाएगा। सीएम ने मानवीय संवेदनाओं को प्रदर्शित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कमियां मुझे अनुभव होती है , मैं उसे दूर करने के लिए निरंतर कोशिश करता हूँ।

मुख्यमंत्री ने कोरोना की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी तीसरी लहर भी दस्तक देने लगी है। उन्होंने नागरिकों से कोरोना से सम्बंधित सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन किए जाने की अपील की। उन्होंने टीकाकरण की गति पर मुदित होते हुए कहा कि इसका आंकड़ा 09 करोड़ को छू लिया है जो गर्व की बात है। सीएम नीतीश ने 18+ के हर नागरिकों को वैक्सीन लिए जाने का संदेश दिया।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मौके पर कहा कि जमुई मेडिकल कॉलेज करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से 20 एकड़ भूखंड पर अस्तित्व ग्रहण करेगा। उन्होंने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तार से चर्चा की और विभागीय उपलब्धियों को गिनाया। शिलान्यास समारोह को स्वास्थ्य विभाग के कई उच्चाधिकारियों ने भी संबोधित किया और मुख्यमंत्री के सहयोग की तारीफ करते हुए उनके प्रति आभार जताया।

इधर खैरा प्रखंड अंतर्गत बेला गांव स्थित शिलान्यास स्थल पर जिला प्रशासन ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया और वर्चुअल आधारशिला समारोह को भव्यता प्रदान की। बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह , सांसद चिराग पासवान , विधायक दामोदर रावत , श्रेयसी सिंह , प्रफुल्ल कुमार मांझी , जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण , बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह , पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ऐतिहासिक पल के गवाह बने।

उधर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल , डीडीसी आरिफ अहसन , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एएसडीएम प्रकाश रजक , वरीय उप समाहर्त्ता मो. शफीक , भारती राज , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के दीपक , डीआईओ राकेश कुमार , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह , खैरा बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी समेत अधिकांश अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर बड़ी संख्या में आमजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *