सावधान यहां चोरो को नही है पुलिस का ख़ौफ़आधा दर्जन अपराधियों ने बंधक बना दो लाख की संपत्ति उड़ा ले गए

भूली। सावधान हो जाइए यहां चोरो को नही है भूली पुलिस का ख़ौफ़। भूली क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से लोग भयभीत हैं। वही लाख दावों के बीच भूली ओ पी परिसर से महज पचास मीटर की दूरी पर ए ब्लॉक बिजली घर को चोरो ने अपना निशाना बनाया और लाखों का सामान उड़ा ले गए।बीती रात लगभग दो बजे के करीब बिजली घर के खिड़की से चोर अंदर आये और बिजली घर मे कार्यरत आलोक कुमार सिंह व फहीम दो कर्मियों के साथ पहले मारपीट की ओट फिर गमछा से हाथ पैर बांध कर बंधक बनाया।

चोरो ने विधुत कर्मी आलोक कुमार सिंह आउट फहीम का मोबाइल छीन लिया और कार्यालय में रखा सरकारी मोबाइल को भी अपने कब्जे में लिया। दोनो कर्मियों को बंधक बनाने के बाद कार्यालय से बैटरी लर गए। कैश रूम का तोड़ा तालाचोरो ने बिजली घर मे कैश रूम का ताला तोड़ा आउट तलाशी ली। कैश रूम से नगद नही मिलने पर चोरो ने कई दस्तावेज फाड़ दिया। कर्मियों के छीने पैसेचोरो ने कर्मी आलोक कुमार सिंह की तलाशी ली और पॉकेट से एक हजार रुपया ले लिया। फहीम के पास से पैसा नही मिला। घंटो जमे रहे चोरआधा दर्जन चोर बिजली कार्यालय में घंटो जमे रहे ।

चोरो ने बिजली घर से बैटरी के साथ बिजली घर मे रखा तार व लोहा का सामान अपने साथ ले गए। चोरो को किसी का भय नही था। बेख़ौफ़ होकर चोरो ने घटना को अंजाम दिया।फहीम ने आलोक को किया आज़ादचोरो के जाने के बाद फहीम ने आलोक कुमार सिंह के हाथ मे बंधे गमछे को मुंह से खोला जिसके बाद पहले आलोक बंधन से आज़ाद हुए। उड़के बाद आलोक नर फहीम को बंधन से आज़ाद किया।भूली पुलिस को दी सूचनाचोरो कर बंधन से आज़ाद होने के बाद भूली पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस नर घटना का जायजा लिया।उच्च अधिकारी से वार्ता कर बाद होगा मामला दर्जभुक्तभोगी आलोक कुमार सिंह व फहीम को बंधक बना लाखो की लूट की घटना में भूली पुलिस को मौखिक सूचना फि गई है। बिजली विभाग के उच्च अधिकारियो को सूचना देने व आदेश मिलने के बाद लिखित शिकायत की जाएगी।बेख़ौफ़ हैं चोरभूली क्षेत्र में दस हजार की चोरी से लेकर पच्चीस लाख तक की दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

गुमटी तोड़ने से लेकर आवासों का ताला तोड़ने और बंधक बना कर लूटने की पूरी घटना में चोर बेख़ौफ़ रहे हैं। चोरों को भूली पुलिस का रज भर भी ख़ौफ़ नही है।पुलिस को मिल रही चुनोतीचोरो ने बंद आवास को निशाना बनाने के साथ भूली ओ पी के महज 50 मीटर के दायरे में दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।एक भी मामला का उद्भेदन नहीदर्जनों चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर बेख़ौफ़ है और भूली पुलिस किसी भी घटना का उद्भेदन नही कर सकी है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *