छत्तीसगढ़ / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांकेर के माध्यम से नगर के पीजी कॉलेज में पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति में आधार सम्बंधी त्रुटि के कारण 1600 विद्यार्थियों के फार्म निरस्त कर दिए गए, एवम छात्रवृत्ति फार्म जमा करने की अंतिम कल तक है, त्रुटि पूर्ण ना होने के कारण विद्यार्थी परेशान है,इस विषय को तुरंत में संज्ञान में लेने के बाद विद्यार्थी परिषद ने कॉलेक्ट्रेड में जाकर ज्ञापन दिया एवम एक सप्ताह तक फार्म भरने की तिथि बढाई जाए ऐसी मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी, प्रभारी कलेक्टर द्वारा इसे तुरंत संज्ञान में लेकर कारवाही करने का आश्वासन दिया गया। उक्त जानकारी प्रदेश सहमंत्री अजय ठाकुर एवम विभाग सह सयोंजक रोशन बढ़ाई द्वारा ढ़ी गयी, इस ज्ञापन में जिला सयोंजक योगेश साहू,नगर महाविद्यालह प्रमुख हर्ष धनकर,एवम नगर सहमंत्री सोनाली रवानी एवम महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।