डीएमएफटी से उपलब्ध कराए गए सिलाई मशीनों की उपायुक्त ने की समीक्षा

0 Comments

धनबाद / उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने डीएमएफटी से नगर निगम एवं जेएसएलपीएस को उपलब्ध कराए गए सिलाई मशीन और उससे संबंधित सामग्रियों की समीक्षा की।

उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी से सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सशक्तिकरण, उनकी आय को बढ़ाना तथा एक मशीन से अनेक महिलाओं को लाभ पहुंचाना है।

समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने नगर निगम तथा जेएसएलपीएस ने कितने मशीनों को इंस्टॉल किया है, कितने इंस्टॉलेशन के लिए प्रतीक्षारत है, जो मशीन इंस्टॉल है उसमें से कितने काम कर रहे हैं और जो इंस्टॉल नहीं किए गए हैं उसकी क्या स्थिति है, इसका पूरा विवरण एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश, डीएमएफटी के श्री शुभम सिंघल, श्री नितिन कुमार, आशा रोजलीन कुजूर, श्री अनिरुद्ध सोनी, श्री आदित्य बंसल व अन्य लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *